किशनगंज, नवम्बर 23 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया थाना पुलिस ने शनिवार को तीन फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधरा गांव स्थित एक धान के ढेर में आग लगा देने के आरोप में दो नामजद आरोपित महबूब पिता मैनुद्दीन ग्राम बुधरा, इलियास पिता, बेलाल ग्राम टप्पू झारबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। वही वर्षो से फरार एक वारंटी मुजम्मिल पिता जैनुद्दीन को कुसियारी गांव से गिरफ्तार किया गया। बुधरा गांव निवासी कांड की वादनी नाइसी बेगम, पति रकीम ने प्राथमिकी में कहा है कि बीते 20 नवंबर की शाम पड़ोस की ही शबनम बेगम के द्वारा धान के ढेर आग लगा दिया गया जिससे पूरा धान जलकर राख हो गया। शबनम भुलवश अपना लाइटर घटनास्थल पर ही छोड़ आई थी। घटना के दस मिनट के बाद शबनम अपना लाइटर लेने स्थल पर पहुंची, जिसे लाइटर उठाते हुए कई लोगों ने देखा भी। लाइटर के सम्बंध में पूछ...