किशनगंज, दिसम्बर 5 -- पोठिया निज संवाददाता, पोठिया पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। कांड के नामजद आरोपी मो इब्राहिम अंसारी पिता स्व मो नजरुल अंसारी निवासी मधुबनी मौलवी टोला,थाना के हाट जिला पूर्णिया को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से (16) वर्षीय अपह्रत नाबालिग किशोरी को भी पोठिया पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बतादे की पोठिया थाना क्षेत्र के फाला पंचायत अंतर्गत डांगीपाड़ा बड़ापोखर निवासी किशोरी के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि उनका भाई मो जमशेद प्रदेश में रहकर काम करता है। ईधर जमशेद की पत्नी रेशमा खातून अपने घर मे अकेली रहती थी। इस कारण वह उनकी नाबालिग पुत्री को रात में साथ सोने के लिए प्रतिदिन बुलाती थी। रेशमा खातून पर आरोप है कि वह अपने मोबाइल फोन से अपने ...