किशनगंज, सितम्बर 22 -- पोठिया, निज संवाददाता रविवार को पोठिया थाना परिसर तथा छतरगाछ पुलिस कैंप परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अलग अलग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। दोनो ही स्थानों पर शांति समिति की आयोजित बैठक में अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या के ग्रामीण मौजूद रहे।जहां पोठिया थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सीओ मोहित राज ने तो वहीं छतरगाछ पुलिस कैंप में कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। पोठिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजय अमन के नेतृत्व में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों व जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि सीमांचल का इलाका शुरू से हिंदू मुस्लिम एकता का बेमिसाल उदाहरण है। साथ ही यहां दोनो ही समुदायों के पर्व त्योहारों से एक दूसरे का सहयोग रहता है। जिसका उदाहरण लोग देत...