किशनगंज, जून 23 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के डुबानोची पंचायत अंतर्गत जंगलबस्ती गांव से सटे महानंदा नदी किनारे एक युवक का शव रविवार की सुबह मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। परिजनो ने शव की शिनाख्त हमीदुर रहमान (22) पिता इद्रीश अली ग्राम चीतलघाटा सोनापुर थाना चौपड़ा पश्चिम बंगाल के रूप में की है। युवक बीते शुक्रवार की रात से लापता था। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बहनोई मंसूर रजा कादिर ने बताया कि चीतलघाटा गांव निवासी दबीर आलम एवं उनके दोस्तों ने बीते शुक्रवार की रात्रि हमीदुर रहमान को उनके घर मे झगड़ा के बहाने से बुलाया था। उसी रात उसकी बाइक सोनापुर-देवीच...