कटिहार, नवम्बर 7 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया बाजार से महज दो सौ मीटर दूरी पर पोठिया-डूमर मार्ग पर सड़क के किनारे कचरा का अंबार लगा रहने के कारण उससे उठने वाले सड़ांध भरी दुर्गंध से यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पोठिया बाजार एवं थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे कचरा का अंबार लगा दिया गया है। जिस कारण लोगों को आगमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उक्त मार्ग से जब गुजरते हैं तो कचरा से उठने वाले सड़ांध भरी दुर्गंध के कारण नाक पर कपड़ा रख कर गुजरना पड़ता है। जबकि उक्त स्थल से महज एक सौ मीटर की दूरी पर शब्दा गांव भी बसा हुआ है तथा शब्दा पंचायत भवन भी है।वहीं पंचायत भवन में काम करने वाले कर्मी एवं पंचायत भवन आए ग्रामीणों को भी दुर...