किशनगंज, जून 17 -- पोठिया, निज संवाददाता। सोमवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत उदगारा पंचायत के लोगों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उदगारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो जमशेद आलम ने जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित रखने पर लोगों के द्वारा कनीय अभियंता के मोबाइल में फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता है। जिसे लेकर उदगारा पंचायत के कुछ लोग पावर हाउस शिकायत करने पहुंचे थे। जिसपर अभियंता द्वारा पांच लोगों पर प्रार्थमिकी दर्ज की गई। जिसे लेकर लोगों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...