बांका, मई 11 -- धोरैया (बांका) संवाद सूत्र धोरैया प्रखंड के खरोंधा जोठा पंचायत के पोठिया गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के हरिजन टोला में नल-जल योजना के ठप पड़ जाने से ग्रामीणों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। यह नल-जल योजना पिछले आठ महीनों से पूरी तरह बंद पड़ी है, जिससे करीब 400 की आबादी वाले टोले में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इस टोलावासियों के लिए यही एकमात्र जलस्रोत था, लेकिन इसके बंद हो जाने से लोग इधर-उधर भटककर पानी लाने को मजबूर हैं। गर्मी की प्रचंडता और गिरते भूजल स्तर ने हालात को और गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों की जुबान पर अब यह सवाल मंडरा रहा है कि यदि समय रहते नल-जल योजना का संचालन बहाल नहीं किया गया, तो उनकी प्यास कैसे बुझेगी? लोगों को अपनी दैनिक जल जरूरतों की पूर्ति के लिए दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे न केवल ...