किशनगंज, अप्रैल 11 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के हल्दीबाड़ी काली मंदिर परिसर में गुरुवार से दो दिवसीय संकीर्तन शुरू हो गया है। जो लगातार शुक्रवार दोपहर को जारी रहेगा। सरोगारा पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी काली में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीणों के सहयोग से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के संजय गणेश, गोरी शंकर पंडित, सत्यनारायण पंडित, देव गणेश आदि लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यहां संकीर्तन होता है। इसी कड़ी के तहत गुरुवार दोपहर अष्टयाम प्रारंभ करने से पहले 208 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। जो अनुष्ठान परिसर से शुरू होकर हल्दीबाड़ी गांव का भ्रमण करते हुए बाखोणा डोक नदी घाट पर पहुंची। जहां नदी के पवित्र जल को कलशों में लेकर जय श्रीराम का नारा लगाती हुई शोभायात्र...