किशनगंज, मई 19 -- पोठिया। निज संवाददाता किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन ने एनडीबी एवं एमएमजीएसवाई योजना के तहत शनिवार को पोठिया प्रखंड के अंतर्गत अलग अलग तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास फीता काटकर किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अब्सारूल हुसैन,भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम,रायपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सब्बीर आलम, मो इलियास हुसैन, मो जुनेद आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें। बताते चले कि विधायक श्री हुसैन द्वारा पिछले एक माह के दौरान पोठिया प्रखंड के गांवों के ऐसे तमाम महत्वपूर्ण सड़कें, जो कई वर्षो से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी, उन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास कर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को विधायक ने छतरगाछ पंचायत के किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित मीरामनी पुल से मीरामानी ...