किशनगंज, दिसम्बर 28 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि (विनय कुमार अजय) किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पनासी पंचायत के ढेकीपाड़ा गांव में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदाय के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यहां लगभग 60 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन के बनने से जनजाति समुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक स्थायी और सुविधाजनक केंद्र उपलब्ध होगा, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। जिला कल्याण पदाधिकारी निखिलेश कुमार पाठक ने बताया कि बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए ढेकीपाड़ा गांव में जमीन का चयन कर लिया गया है और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है। अगर सब कुछ ठी...