किशनगंज, जून 16 -- पोठिया, निज संवादादता। मेहनत और लगन अगर सच्ची हो, तो सफलता खुद-ब-खुद कदम चूमने लगती है। इस पंक्ति को सच कर दिखाया है पोठिया प्रखंड के भोटाथाना गांव निवासी मो.जफर रेजा ने। जिन्होंने नीट (यूजी)-2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया है। मो.जफर रेजा ने नीट में 570 अंक हासिल किया है। जफर रेजा ने कहा कि सफलता के पीछे सिर्फ एक ही मंत्र था, अनुशासन में रहकर मेहनत से पढ़ाई। उन्होंने कहा कि कोई भी तैयारी तभी मजबूत होती है,जब उसकी नींव मजबूत हो और वह नींव केंद्रीय विद्यालय किशनगंज से मिली। मो.जफर रेजा ने बताया कि घर मे पढ़ाई का माहौल मिला और माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया और ख्याल रखा। जफर रेजा के पिता मो.इसराइल ने कहा कि अभिभावक बच्चों को खुले आसमान में उड़ने दें,तो वे सबसे ऊंची उड़ान भर सकते है। हमने बस उसेसपनों...