किशनगंज, सितम्बर 29 -- पोठिया, निज संवाददाता किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शनिवार देर संध्या को पोठिया प्रखंड के अंतर्गत अलग अलग तीन सड़कों का निर्माण का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान अब्सारुल हुसैन,कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंचायत राज्य प्रकोष्ठ, अरुण साह,सजल साह ,हाफिज मुवासिर,जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, प्रखंड अध्यक्ष मास्टर एनामुल हक, मुखिया नेइमुल,हक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें। बताते चले कि विधायक द्वारा पिछले एक माह के दौरान पोठिया प्रखंड के गांवों के ऐसे तमाम महत्वपूर्ण सड़कें, जो कई वर्षो से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। उन तमाम सड़कों का निर्माण हेतु शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को विधायक ने कस्वाकलियागंज पंचायत के चीचुआबाड़ी से झीलबस्ती, दामलबाड़ी पंचायत के व...