किशनगंज, दिसम्बर 2 -- पोठिया, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय पोठिया परिसर में मंगलवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक अली व सीओ मोहित राज ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। बता दें कि अब प्रखंड के नागरिकों को सीएससी के प्रशिक्षित वीएलई मो रेहान अशरफ के द्वारा ऑनलाइन राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इसमें दाखिल-खारिज,परिमार्जन पल्स,भू-मापी आवेदन, एलपीसी,पंजी-टू, लगान भुगतान,खतियान जैसी तमाम सेवाएं शामिल है। सीओ मोहित राज ने कहा कि यह पहल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आमजनों को सरकारी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सेवाएं निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध होंगी और संबंधित शुल्क दर केंद्र पर प्रदर्शित रहेगी। इस केंद्र के संचालन से आमजनों को सरकार...