किशनगंज, जून 15 -- पोठिया। पोठिया थाना इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने खोकसाबाड़ी गांव से एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 जून को कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी कब्रिस्तान चौक पर दो दुकानदारों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हो गयी थी। इस घटना में पड़ोसी दुकानदार मो. इकबाल पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। पीड़ित की पत्नी नाजिया के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...