कटिहार, जुलाई 19 -- फलका, एक संवाददाता। शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया-डूमर सड़क में नहर समीप एक तेज रफ्तार टोटो ने एक तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक बच्ची की पहचान सोनाक्षी कुमारी (3)वर्ष वार्ड संख्या-11 पोठिया निवासी तथा जख्मी टोटो चालक रंजन चौधरी डूमर निवासी के रूप में हुई है। जख्मी टोटो चालक को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी समेली ले गया। जहां अस्पताल में इलाजरत है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पोठिया-डूमर सड़क को करीब एक घंटे के लिए जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण उक्त सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं घटना की सूचना पाकर पुअनि रा...