किशनगंज, फरवरी 28 -- पोठिया: चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासापोठिया, निज संवाददाता। पोठिया और पहाड़कट्टा पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। 24 दिन पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। 31 भरी चांदी के साथ चार आरोपी को किया गिरफ्तार। ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में सोमवार रात को की करवाई की गई। दरअसल यह चोरी की वारदात पहाड़कट्टा थाना के पनासी पंचायत स्थित पनासी बाजार के एक पश्चिम बंगाल के ज्वेलर्स की दुकान से पिछले 4 फरवरी की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके तहत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने केस दर्ज कर करवाई में जारी रखा था। इसी कड़ी के तहत सोमवार रात को ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकांत सिंह तथा पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल के साथ बड़े ही नाटकीय...