नवादा, जून 9 -- नवादा/नारदीगंज, हिसं/संसू। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रखंड के कहुआरा, हरनारायणपुर और हंडिया गांव में कार्यक्रम हुआ। कौआकोल के सेखोदेवरा के कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार के अलावा प्रभारी बीएओ अंजली कुमारी, एटीएम चंदन कुमार व प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे। इस कृषक गोष्ठी में कृषि से संबंधित जानकारी किसानों के बीच दी गई। वहीं किसानों से भी राय ली गई, ताकि अच्छा उत्पादन कर किसान खुशहाल बन सकें। कहा गया कि खेतों में पोटाश खाद का उपयोग अवश्य करें, ताकि अधिक उत्पादन के साथ दाने पुष्ट होंगे। खेत में खाद की मात्रा हिसाब से प्रयोग करें। नैनो खाद की मात्रा एक लीटर में एक एकड़ भूमि पर करना है। दस लीटर पानी में एक डिब्बा को घोलकर एक एकड़ में छि...