घाटशिला, फरवरी 1 -- सरस्वती पूजा और शबेबारात शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शनिवार को पोटका व कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। कोवाली थाना में बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद तथा पोटका थाना में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रवि होनहागा ने किया। बैठक में सरस्वती पूजा को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा जारी गाइड लाइन जैसे मैट्रिक और इंटर परीक्षा को देखते हुए रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने, पूजा में अश्लील गाना नहीं बजाने, जबरन चंदा वसूली नहीं करने, पूजा के उपरांत निर्धारित तिथि और समय पर मूर्ति विसर्जन करने, संवेदनशील स्थानों में पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य दिशा-निर्देश पर अमल करने को पूजा कमेटी को कही गई। बैठक में पार्षद सूरज मंडल, मुखिया पानो सरदार, सिमती सरदार, संगीता सरदार, दुखनीमाई सरदार व तारिणीसेन सरदार, ग्...