जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- भाजपा पोटका विधानसभा की बैठक रविवार को सुंदरनगर स्थित कल्याण मंडप में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। सुधांशु ओझा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पोटका विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 15 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से होगा। हमें स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम करना होगा। जीएसटी सहित अन्य आर्थिक विषयों पर भी संगठन की रचनात्मक भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। जनसमस्याओं को सूचीबद्ध कर उचित मंच पर उठाया जाएगा, ताकि उनका समाधान शीघ्र हो सके। बैठक का संचालन भाजपा जिला कार्यालय मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सुबोध झा ने किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भा...