घाटशिला, जनवरी 30 -- डुमरिया। पोटका विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने का सिलसिला लगातार जारी है। विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के बारूनिया ग्राम में आदर्श भवानी क्लब द्वारा आयोजित 52वें वार्षिक दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि छोटे भाई तरुण सरदार ने किया। चांपी स्टेडियम, खैरपाल में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बादल एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और विजेता टीम को 40 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। उपविजेता 9 स्टार हल्दीपोखर को 30 हजार रुपये, जबकि तीसरे स्थान पर बिरला सोलाई और चौथे स्थान पर गुरुचरण स्पोर्टिंग की टीम रही, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। फोटो-20 खिलाड़ियो के सा...