घाटशिला, सितम्बर 22 -- पोटका, संवाददाता। जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव जिला नव भारत साक्षरता समिति पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर प्रखंड के 28 परीक्षा केंद्र में रविवार को वयस्क नव साक्षरों का आकलन परीक्षा आयोजित किया गया। इस आकलन परीक्षा में कुल 2958 वयस्क नव साक्षरों ने परीक्षा में शामिल हुए। इन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोगाम के तहत बालिका परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में भी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस विद्यालय में कुल 147 शिक्षार्थी विभिन्न गांव के शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ । केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार मंडल एवं विद्यालय के सहायक शिक्षक अजय हेंब्रम,अर्णव चौधरी, नवनीत सिंह, शर्मिष्ठा मंडल,रामकृष्ण महतो, शिशिर मंडल, देव प्रिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...