घाटशिला, दिसम्बर 2 -- पोटका, संवाददाता। पोटका के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को विधायक संजीव सरदार ने 2.37 करोड़ रुपए की लागत से से 4 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास का शुभारंभ हेंसलबिल पंचायत के गंगानारायण सिंह चौक, खड़ियासाईं से हेसागोड़ा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के पक्की सड़क निर्माण कार्य योजना से हुआ। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पोटका में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। उन्होंने कहा मेरी प्राथमिकता है कि सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं हरेक गांवों तक पहुंचें। जो वादे जनता से किए गए हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। किसी भी कार्य में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा क...