घाटशिला, नवम्बर 28 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड के सानग्राम में विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर स्वीकृत 2 उच्च विद्यालय के नया विद्यालय भवन निर्माण कार्य का गुरुवार को शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्वीकृत इस निर्माण कार्य पर कुल 1 करोड़ 3 लाख रुपये व्यय होंगे। इसमें 10 कमरे (5 5 कमरों का दो तल्ला भवन) तैयार किया जाएगा। यह कार्य आरकेसीपीएल कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 महीनों में पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा भाजपा की सरकार ने पूरे राज्य में सरकारी स्कूल बंद किए थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उनका सपना है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। विधायक ने कहा कि पोटका में जल्द ही सीएम...