घाटशिला, नवम्बर 9 -- पोटका। प्रखंड के पोटका पंचायत भवन में रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 ग्रामीणों का इलाज कर मुफ्त दवा दिया गया। शिविर में निजी अस्पताल के चिकित्सक आर्थो विशेषज्ञ डा. सूरज कुमार मुर्मू,डॉ उमेश कुमार (जनरल फिजिशियन),डॉ. राकेश कुमार पासवान ( जनरल फिजिशियन) ने सेवा प्रदान किया। मौके पर अस्पताल के निदेशक डा.सूरज ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आए मरीजों को चिकित्सा के साथ मुफ्त दवा भी दिया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि गरीब लोगों को महंगा इलाज का सामना नहीं करना पड़े। शिविर को सफल बनाने में सतीश सरदार, आनंद दास,जीएनएम जया कोनगाड़ी,एएनएम धनी मुर्मू, सीमा मुर्मू ,बसंती मुंडा, नामसी समद,ड्रेसर मोहम्मद गुलाम नबी आजाद,फार्मा...