घाटशिला, फरवरी 3 -- पोटका। प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष सरस्वती पूजा दो दिन आयोजित होंगे। कुछ पूजा कमेटी द्वारा रविवार को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई एवं कुछ कमेटियों ने सोमवार को मां सरस्वती की पूजा करने का निर्णय लिया है। रविवार को हल्दीपोखर, जुड़ी पोटका सहित विभिन्न स्थानों में पूजा-अर्चना धूमधाम से किया गया। हल्दीपोखर में नवयुवक क्लब के द्वारा मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित किया गया है। यहां शुभम बोस, प्रकाश सरदार, उतम बागती,डोनु सरदार, अभिजीत सेठ, राहुल यादव पूजा अर्चना में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कल सोमवार को भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। पोटका प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में कल सोमवार को मां सरस्वती की पूजा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...