घाटशिला, अक्टूबर 14 -- पोटका। कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पोटका चौक में वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान में कांग्रेसी डोर टू डोर पहुंचे एवं दुकानदारों व ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने ने जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह को माला पहनाकर कर अभिनंदन किया। मौके पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार वोट चोरी कर गलत ढंग से सत्ता पर काबिज है। इस संबंध में पार्टी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी द्वारा 6 माह के कठिन परिश्रम कर वास्तविक तथ्य के साथ भाजपा के द्वारा वोट चोरी करने का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस गंभीर मुद्दे को जनता के समक्ष रखते हुए जनता का निर्णय लिया जाएगा। करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौं...