घाटशिला, मार्च 1 -- पोटका। अखिल झारखंड किसान समिति ,पोटका ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर किसान सम्मान निधि नहीं मिलने का आरोप लगाया है। इस संबंध में किसान नेता लखन चंद्र मंडल ने कहा है कि 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि का 19 वीं किस्त बिहार के भागलपुर में सभी किसानों को 2-2 हजार रूपए बटन दबाकर पीएम द्वारा बटन दबाकर भेजा गया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आया। उन्होंने कहा कि हजारों किसान इन दिनों रबि कृषि कर रहे हैं। किसान उसी पैसों से बेहतर कृषि करते हैं । कृषि में उपयोग की जाने वाली खाद ,बीज , कीटनाशक आदि इसी पैसा से खरीदते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, कि किसान सम्मान निधि योजना को पैसा किसानो के खाते में नहीं पहुंचा । पैसा कहां , अटका है, किसानो को इसका ...