घाटशिला, नवम्बर 20 -- पोटका, संवाददाता। झारखंड सरकार की ओर से जन-जन तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए फिर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पूरे राज्य में संचालित होगा। इसका शुभारंभ 21 नवंबर से होगा, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को बुधवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में तैयारी बैठक बीडीओ अरूण कुमार मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तैयारी पर विस्तार से चर्चा कर जिम्मेदारी दी गयी। पोटका पंचायत से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के रूप मे बीपीआरओ मनोज कुमार सिन्हा एवं अंचल निरीक्षक शांतिराम षाड़ंगी को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही विभागवार प्रभारी एवं पंचायतवार प्रभारी नियुक्ति करके जिम्मेदारी दिया गया है। शिविर में सभी विभाग की ओर से स्टॉल लगात...