घाटशिला, अगस्त 3 -- पोटका। पोटका थाना परिसर में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने पौधा लगाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ है तो जहान है। पेड़ पौधे से ही पर्यावरण सुरक्षित रहता है। फलदार पौधे से हम फल भी प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर लगभग 100 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सहदेव सिंह, एएसआई बाबुजन बास्के, लिपिक अमरेंद्र कुमार, मुंशी भोला प्रसाद मेहता चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम,माला कुमारी ,कुंती टुडू, शक्ति पद गोप, कार्तिक गोप सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...