चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री पंचायत के पोटका ठठेरीसाई में ग्राम सभा की बैठक मानकी रामेश्वर बोदरा की अध्यक्षता में हुई। ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से 31 योजनाओं का चयन किया गया। चयनित योजनाओं में पोटका के ठठेरीसाई के विद्यालय पथ का निवारण, ठठेरीसाई विद्यालय में विद्युत एवं शौचालय की व्यवस्था एवं चारदीवारी निर्माण्, स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण, ग्राम पोटका श्यामलाल महतो के घर से ोकासाई परशुराम महतो के घर तक 1500 मीटर पीसीसी पथ निर्माण, सोकासाई में मांटू दोंगो के घर से नदी तक 1500 मीटर पथ निर्माण, पोटका महतो साई चौक से बासासाई आंगनबाड़ी केंद्र तक 1.5 किमी पीसीसी पथ निर्माण, बासासाई जहिरा स्थल से लेकर सारजोम ताईसुम के घर तक 1000 फीट पीसीसी पथ निर्माण, शोकासाई शमशान घाट के सामने पुलिया निर्माण, सं...