घाटशिला, अप्रैल 9 -- पोटका। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका को मोबाईल वितरण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल के रूप में विधायक जी की धर्मपत्नी रानिता सरदार, वरिष्ठ नेता बबलू चौधरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार तथा सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ निकीता बाला व बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मोबाइल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर विधायक जी का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में कहा कि आज के डिजिटल युग में आंगनबाड़ी सेविकाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है। यह मोबाइल फोन आपक...