जमशेदपुर, जुलाई 11 -- जमशेदपुर। पोटका में मानपुर के बाद धिरौल गांव में डायरिया फैल गया। इधर, सर्विलांस टीम ने मानपुर गांव में तीन जगह से पानी का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा है। मालूम हो कि, मानपुर में 20 मरीज मिले थे जबकि गुरुवार को धिरौल में डायरिया के छह मरीज मिले। इससे स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर डायरिया पीड़ित ग्रामीणों की जांच में जुटी है। लोगों ने बताया कि धिरौल गांव में पूर्व से डायरिया जोन चिह्नित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...