घाटशिला, मई 4 -- पोटका। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पोटका थाना प्रभारी के रूप में मनोज कुमार मुर्मू के पदस्थापन उपरांत रविवार को नए थाना प्रभारी ने पदभार संभाल लिया। निवर्तमान थाना प्रभारी रवि होनहागा ने नए थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू को प्रभार सौंपा। नए थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में संविधान में दर्ज कानून का पालन कराना मेरी प्राथमिकता होगी। अपराध प्रवृति के लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं होगा। लोग किसी प्रकार की सूचना थाना को दें, पुलिस आपका सदैव सहयोग करेगी। निवर्तमान थाना प्रभारी रवि होनहागा का स्थानांतरण पुलिस लाईन में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...