घाटशिला, जनवरी 12 -- कोवाली थाना क्षेत्र के सूदूर ढेंगाम हाट से रविवार दोपहर एक महिला ने 4 माह के बच्चे की चोरी कर ली। घटना के बाद बच्चे को हाट में खोज की गई, पर पता नहीं चला। घटना की लिखित सूचना कोवाली थाने को दी गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, डुमरिया प्रखंड के रांगामाटिया केंदुआ निवासी सोपान सरदार की पत्नी प्रतिमा सरदार आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने अपनी बेटी और 4 माह के बच्चे के साथ आई थी। घटना के समय मां प्रतिमा कुछ सामान लेने बेटी के गोद में बेटे को सौंपकर थोड़ी दूर चली गई। इस दौरान अज्ञात महिला ने प्रतिमा की बेटी को 20 रुपये देकर झांसा में लेते हुए कहा कि तुम कुछ खाने की चीज लेकर आओ, मैं बाबू को देखती हूं। उसने बच्चे को ले लिया। प्रतिमा की बेटी जब खाने का सामान लेकर लौटी तो अपने भाई और ...