जमशेदपुर, अगस्त 4 -- पूर्वी सिंहभूम के पोटका के कोवाली में रविवार शाम को मालवाहक टेंपो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को पोटका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टेंपो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बुकामडीह में एक बाइक पर तीन युवक हरिणा से कोवाली जा रहे थे। इसी दौरान कोवाली से हरिणा जा रहे टेंपो से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गये। इस हादसे में चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण सिकरसाई निवासी पुरस्तन सरदार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी गांव के सूरज सरदार और गोमियासाई गांव के रंजीत सरदार घायल हो गये। घायलों में सूरज सरदार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रंजीत सरदार का इलाज सीएचसी पोटका ...