जमशेदपुर, जून 29 -- पोटका प्रखंड के चाटीकोचा के ग्रामीणों को मुसाबनी के बेनाशोल गांव में बसाया जाएगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। चाटीकोचा यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसील) की परियोजना की वजह से प्रभावित है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कंपनी का यांत्रिक विभाग प्रोजेक्ट का प्रारूप एवं प्राक्कलन तैयार करे, जिसमें विस्थापित परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक भावनाओं का भी समुचित ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाए। उपायुक्त ने कहा कि पुनर्वास स्थल पर भूखंड, आवास, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक सामाजिक एवं सामुदायिक ढांचे को भी विकसित ...