घाटशिला, सितम्बर 6 -- पोटका । प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट पोटका२ में शनिवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने भाषण व गीत के माध्यम से गुरु के महत्व पर सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अमर सिंह सरदार, स्वपन कुमार राना तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं सीता कर्मकार,रानोमाई हांसदा, रूपाली हांसदा, मालती हांसदा,साकरो सोरेन,सीया सोरेन,वेबी मुंडा, पार्वती मुंडा आरती मुर्मू आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...