जमशेदपुर, मई 26 -- पोटका प्रखंड की तीन सड़कों का टेंडर आज खुलेगा। इन तीनों सड़कों की लागत करीब 12 करोड़ रुपए है। इन सड़कों का टेंडर ग्रामीण कार्य विभाग ने निकाला है। इनमें से एक सड़क तो सवा ग्यारह किलोमीटर लंबी है। एल068-टी-01 से बालीडीह तक जाने वाली इस सड़क का सुदृढ़ीकरण का कार्य होना है। इसकी लागत सात करोड़ 95 लाख 67 हजार रुपए से अधिक है। दूसरी सड़क एल071 कालीमाटी रोड से दिगरी तक की है। इसका भी सुदृढीकरण किया जाना है। इसकी लंबाई 2.8 किलोमीटर जबकि लागत एक करोड़ 38 लाख 90 हजार रुपए से अधिक है। तीसरी योजना एल025 नरसिंहपुर रोड से कालाझोर टोला तक है। इसकी लंबाई 5.550 किलोमीटर है। इसकी लागत दो करोड़ 61 लाख् 65 हजार रुपए है। इस प्रकार तीनों योजनाओं की कुल लागत 11 करोड़ 96 लाख 22 हजार 200 रुपए है। निविदा शर्तों के अनुसार 26 मई को शाम 5 बजे टेंड...