घाटशिला, नवम्बर 19 -- जादूगोड़ा ।पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख सड़कों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया। बैठक में मुख्य रूप से पथ निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय और उनकी टीम मौजूद थी. बैठक में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर लगने वाले रोज़ाना जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए किताडीह-बागबेड़ा रिंग रोड परियोजना पर विशेष चर्चा की गई।सरकार इस परियोजना को पहले ही स्वीकृति दे चुकी है। डीपीआर के अनुसार नया रिंग रोड कुदादा, निलडुंगरी, करनडीह, खासमहल होते कीताडीह-बागबेड़ा तक बनेगा और अंत में स्टेशन से जुड़ेगा। सड़क चौड़ीकरण से लेकर कई जगह जमीन अधिग्रहण तक की जरूरत होगी, जिस पर अधिकारियों ...