घाटशिला, सितम्बर 17 -- पोटका, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन पोटका में किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ ने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार गिरि का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को कृमि की दवा भी पिलाई गई। प्रखंड में मानसिक रोगियों का चिकित्सा शिविर विगत डेढ़ साल से बंद था, जो पुनः आज से शुरू हुआ। डाक्टरों के द्वारा आज 16 मानसिक मरीजों को जांच कर दवा दी गई। अगला मानसिक रोगी शिविर 21 अक्टूबर को आयोजित होगा। शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार गिरि, साइकैट्रिस्ट डॉ स्मिता हेंब्रम, तजीन कुल्लू, पवन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ एवं डा...