घाटशिला, मार्च 17 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के पोटका कुदादा मुख्य पथ पर हेंसलबील पुलिया के रेलिंग से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम शिवा हांसदा (22) है। शिवा हाड़तोपा पंचायत की मुखिया अलादी हांसदा का पुत्र है। घटना शुक्रवार रात की है। जानकारी अनुसार दो बाइक पर चार युवक पोटका से कुदादा की ओर जा रहे थे। एक बाइक में शिवा और उसका साथी बैठा जबकि दूसरे बाइक पर दो अन्य युवक सवार थे। हेंसलबील पुलिया पर शिवा की बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराया जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गिर पड़े। दोनों को गंभीर चोट लगी। सूचना पाकर पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में शिवा की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का हाथ टूट गया। पुलिस ने शिवा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमश...