घाटशिला, नवम्बर 28 -- पोटका, संवाददाता। माताजी आश्रम हाता में सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित मधुसूदन भट्टाचार्य ने ठाकुर स्वामी रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद की विशेष पूजा और आरती की गई। मौके पर भक्तजनों को सुनील कुमार डे ने सत्संग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा सत्संग में भगवान की लीला, कीर्तन और नाम लिया जाता है। सत्संग से ज्ञान और भक्ति की प्राप्ति होती है। मानव जीवन में धर्म की प्रासंगिकता महत्वपूर्ण है। अंत में हरिनाम संकीर्तन गाया गया। भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कांत मण्डल, तपन मण्डल, रामकृष्ण सरदार, सुधीर सरदार, संजीव साह, मोहितोष मण्डल, बलराम गोप,प्रशांत मण्डल, समीर मण्डल, उत्पल मण्डल, सुधांशु मण्डल, लोचोना मण्डल, तपन मण्डल, स्वपन मण्डल, कविता महतो, मेघनाथ दे,...