घाटशिला, दिसम्बर 31 -- पोटका, संवाददाता। प्राचीन गुरुकुल रामगढ़ आश्रम हाता के संस्थापक ब्रह्मलीन बालक दास बाबाजी की 20वीं पुण्यतिथि बुधवार को आश्रम परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक मनायी गयी। सर्वप्रथम यज्ञ मंदिर में पुरोहित सुधांशु शेखर मिश्र, दिलीप पंडा, किशोर नंद, राजेश मिश्र, शिबू भट्टाचार्य, भीम भट्टाचार्य, मधु भट्टाचार्य एवं चंद्रशेखर भट्टाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं हवन किया गया, जिसके बाद बाबाजी की समाधि स्थल पर उपस्थित सभी लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में आश्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा पुरोहितों के बीच वस्त्र व कंबल का वितरण कर सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर हरिहर बाबा, चंदन बावा, विद्युतानन्द बाबा, आश्रम कमेटी के सुनील महतो, कृष्णा गोप, चंद्रावती महतो, यशवंत महतो, अनिरुद्ध गोप, ...