घाटशिला, सितम्बर 15 -- पोटका। पोटका मध्य विद्यालय में स्व. असीत कुमार मंडल की स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी महिला सीमा मंडल के द्वारा एवं तेजस्विनी वेलफेयर ट्रस्ट एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से रविवार को किया गया। इस शिविर में कुल 70 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें 28 नेत्ररोगी का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशान के लिये किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप मे पूर्व जिप सदस्य करूणामय मंडल, मुखिया पानो सरदार एवं झारखंड बरोई समिति के महासचिव सौभिक दे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...