घाटशिला, अक्टूबर 14 -- पोटका, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला सचिव जयराम हांसदा व वरिष्ठ नेता संदीप दत्ता ने सोमवार को पार्टी के नए जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह से मिलकर पोटका प्रखंड की समस्याओं चर्चा किया एवं निदान हेतु आवश्यक उपाय करने की मांग रखी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर भी विचार मंथन किया गया। ने जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के संगठन मजबूती पर हर संभव प्रयास होगा। जल्द ही पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से बैठक कर उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके पहले जयराम हांसदा व संदीप दत्ता ने नव मनोनीत जिला अध्यक्ष को गुलदस्ता सौंप कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...