घाटशिला, नवम्बर 28 -- पोटका, संवाददाता। डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शंकरदा व भुटका गांव के ग्रामीणों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। इस मौके पर शपथ भी दिलाई गई। सभी ने एक स्वर में कहा "ना करेंगे बाल विवाह,ना होने देंगे कोई भी जिंदगी तबाह,आइए इस पर रोक लगाएं। इस कुप्रथा को समाज से दूर भगाएं। मौके पर पीएलवी चयन कुमार मंडल एवं ज्योत्सना गोप ने कहा कि आप अपनी लड़की की उम्र अठारह वर्ष एवं अपने लड़के का उम्र 21 वर्ष नहीं होने तक शादी नहीं कराएं। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है जो बालिकाओं के लिए शिक्षा,स्वास्थ और सुरक्षा में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। मौके पर बाल मजदूरी,डायन प्रथा, मानव तस्करी, साइबर ठगी, नशा मुक्ति आदि के बारे में भी जागरूक किया गया। मौके पर पीएलवी मीरा मंडल, मकरो कर...