घाटशिला, दिसम्बर 29 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-जादूगोड़ा मार्ग पर दाबांकी गुर्रा नदी पुलिया से बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर 20 फीट ऊंचाई से गिर गए। पुलिया से नीचे गिरने में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक का नाम वासुदेव सरदार (17) नाबालिग है, जबकि अमरेंद्र सरदार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी अनुसार पोटका पंचायत के भूमरी गांव के दोनों युवक रविवार की शाम जादूगोड़ा से घर लौट रहे थे। दाबांकी पुलिया पर बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक सहित दोनों पुलिया की रेलिंग से नीचे गिर गए। सूचना पाकर पोटका पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका लाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने चिकित्सा के दौरान वासुदेव को मृत घोषित कर दिया जबकि अमरेंद्र सरदार की गंभी...