घाटशिला, अगस्त 26 -- पोटका,संवाददाता। प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को दामुडीह में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी ने की। बैठक में पार्टी द्वारा निर्धारित 30 अगस्त को शंकरदा गांव में संगठन सृजन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि पार्टी के इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के राजू व अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भाग लेंगे। बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक विजय यादव, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जसाई मार्डी, जिला महासचिव सोमेन मंडल, जिला सचिव जयराम हांसदा, लालटू दास, सनातन मुंडा, लासा मुर्मू, सपन सरदार, आनंद दास, गुणधर गोप, वृंदावन महतो सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...