घाटशिला, सितम्बर 23 -- पोटका, संवाददाता। महालया के शुभ अवसर पर एदल गांव के अभय साहू के आवास में माताजी आश्रम की टीम द्वारा सत्संग आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुनील डे ने भगवान रामकृष्ण देव, मां सारदा देवी और स्वामी विवेकानंद जी की विशेष पूजा और संध्या आरती की गई। तदुपरांत महालया, शारदीय नवरात्र, दुर्गापूजा की महत्ता पर जानकारी दी। शिल्पी कमल कांति घोष ने रामकृष्ण कथामृत पाठ किया। उन्होंने कहा सत्संग के माध्यम से लोगों के अंदर भक्ति भाव और धार्मिक सद्भाव जागृत हो रहा है। ठाकुर मां और स्वामीजी की उदार और अमृत वाणी को लोग ग्रहण कर रहे हैं। अंत में हरिनाम संकीर्तन तथा प्रसाद वितरण के साथ सत्संग का समापन हुआ। भास्कर चंद्र डे, तड़ित मंडल, रेवा गोस्वामी, पतित पावन दास, प्रवीर दास, दोसई सोरेन, अभय साहू, अंशुमान साहू, आनंदा साहू, सुदीप मुखर्जी, मि...