घाटशिला, अक्टूबर 14 -- पोटका, संवाददाता। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाले एचसीएल सीजन 4 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हाता में सम्पन्न हुई। आईपीएल सीजन-4 का आयोजन हाता के सियालटांड़ में 19 से 21 दिसंबर तक होगा। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए कूल 150 फार्म की बिक्री कमेटी द्वारा की गई थी, इसी फार्म के आधार पर खिलाड़ियों को बोली आठ टीमों के प्रायोजकों द्वारा लगाई गई। आठ टीमों में एके-47, मां तारा स्पोर्टिंग, दीपक-11, सुपर किंग पावरु, मां स्पोर्टिंग, त्रिशा-11,सागर-11 एवं ग्रामीण ब्वॉयज के प्रायोजकों द्वारा खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी जमशेदपुर के केशव रहे जिसे एके 47 की टीम ने 7500 में खरीदा। इसके अलावे सागर 11 ने रमेश गिरि को 6500 लकी सिंह को ग्रामीण ब्वॉय...